पूर्णिया, सितम्बर 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल के प्रांगण में कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के तहत इंटीग्रिटी एंड एथिक्स विषय पर एक ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। दीप प्रज्ज्वलन का कार्य वरीय शिक्षक विनोद कुमार एवं प्रत्युस चटरजी साथ अन्य शिक्षकगण सामूहिक रूप से सम्मिलित हुए। विद्यालय के निदेशक राजीव कुमार ने रिसोर्स पर्सन को शॉल के साथ बुके एवं मोमेंटो देकर उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान के साथ सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर कार्यशाला में गतिशीलता लाने का सफल प्रयास किया। कार्यशाला में विभिन्न स्कूलों से आये 60 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। रिसोर्स पर्सन ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को जी...