रुडकी, मई 22 -- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) रुड़की में विज्ञान, गणित में नवाचार कार्यशाला का गुरुवार को समापन हो गया। आईसर पुणे से आईराइस और एससीईआरटी देहरादून के संयुक्त कार्यक्रम के अंतर्गत डायट रुड़की में तीन दिवसीय विज्ञान गणित में इनोवेटिव कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इसमें जनपद से 42 शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम समन्वयक अनिल कुमार ने बताया कि बच्चों को विज्ञान गणित में गतिविधि आधारित शिक्षण कराने के लिए शिक्षकों को इनोवेटिव प्रशिक्षण की आवश्यकता है। जिससे बच्चों के अंदर गणित विज्ञान के प्रति रुचि हो और तार्किक क्षमता का विकास हो। डायट प्राचार्य कैलाश डंगवाल ने बताया कि प्रत्येक विद्यार्थी के अंदर एक वैज्ञानिक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...