देवघर, जुलाई 8 -- देवघर। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र देवघर द्वारा बीआरसी सारवां में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गयी। इसमें विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक तथा प्राचार्य मौजूद थे। मौके परशिक्षकों के लिए समय-समय पर आयोजित होने वाले प्रशिक्षण में शिक्षकों के अध्यापन, प्राशसनिक कार्यों, प्रबंधन इत्यादि विषयों पर वक्ताओं द्वारा उन्हें विस्तार से जानकारी तथा अद्यतन सूचनाएं प्रदान की गयी। इस दौरान इग्नू क्षेत्रीय केंद्र देवघर के प्रभारी क्षेत्रीय निदेशक अरविंद मनोज कुमार सिंह ने इग्नू के बारे में महत्वपूर्ण सूचनाएं साझा करते हुए इसकी शिक्षार्थी केन्द्रित प्रावधानों, गुणवत्तापूर्ण सामग्री, दो डिग्रीयां एक साथ कर लेने एवं यूजीसी द्वारा अधिसूचना आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की। मौके पर उन्होंने स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट स्तर पर अध्ययन...