काशीपुर, दिसम्बर 31 -- काशीपुर। ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ़ फ़ार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च में मॉडर्न ड्रग डिज़ाइन अप्रोचेज़ इन ड्रग डिस्कवरी विषय पर एक विशेष अतिथि व्याख्यान हुआ। गेस्ट स्पीकर डॉ. मुनेंद्र मोहन वाष्णेय ने छात्रों एवं शिक्षकों को आधुनिक औषधि खोज की नवीनतम विधियों से अवगत कराया। डॉ. वाष्णेय ने ड्रग डिज़ाइन की समकालीन तकनीकों, शोध की दिशा तथा भविष्य की संभावनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्रश्न उत्तर सत्र ने शैक्षणिक वातावरण को और अधिक प्रभावी बनाया। संस्थान के चेयरमैन डॉ. अनिल कुमार सक्सेना ने डॉ.वाष्णेय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके बहुमूल्य समय, गहन ज्ञान एवं प्रेरणादायक मार्गदर्शन से छात्रों और शिक्षकों को नई सीख मिली है, जो उनके शैक्षणिक एवं शोध कार्यों में सहायक सिद्ध होगी। निदेशक डॉ. दीपक तेवतिया ने कहा कि छात्र ...