मुजफ्फरपुर, जनवरी 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सरकारी स्कूलों के सारे काम अब ऑनलाइन हो रहे हैं, लेकिन शिक्षकों को पर्याप्त तकनीकी जानकारी नहीं होने के कारण बाधा आ रही है। इन शिक्षकों को शनिवार से तकनीकी ट्रेनिंग दी जाएगी। शिक्षकों को डिजिटल शिक्षा की ट्रेनिंग देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इसमें शामिल होने का निर्देश शिक्षकों को मिला है। डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान सुजीत कुमार ने कहा कि जिले के सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षा विभाग द्वारा ऐसी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी के तहत प्रधानाध्यापक और शिक्षकों का डिजिटल शिक्षा में क्षमतावर्द्धन कराया जा रहा है। इसके लिए राज्य स्तर से तकनीकी दल भेजा गया है। डीपीओ ने कहा कि मार्क ऑन ड्यूटी करने के बाद शिक्षक ट्रेनिंग में शामिल होंगे। विभाग ने जारी किया शिड्यूल : -प्राथमिक विद्यालयों क...