लखनऊ, जून 16 -- उत्तर प्रदेश के कई एमएलसी ने प्राइमरी स्कूलों में बढ़ाए गए 30 जून तक अवकाश के दिनों में शिक्षकों को स्कूलों न बुलाने का समर्थन किया है। एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह, एमएलसी आशुतोष सिन्हा, प्रश्न एवं सदंर्भ समिति के सभापति राज बहादुर सिंह चंदेल और एमएलसी अरुण पाठक ने मुख्मंत्री योगी आदित्यनाथ पत्र भेजा है। इन्होंने मुख्यमंत्री से शिक्षकों, शिक्षामित्र और अनुदेशकों को अवकाश अवधि तक घर से काम करने की छूट दिए जाने अनुरोध किया है। एमएलसी ने सीएम को भेजे गए पत्र में कहा है कि प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने गर्मी के चलते प्राइमरी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 15 से बढ़ाकर 30 जून तक कर दिया है, लेकिन शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों को स्कूल में सुबह आठ से दोपहर दो बजे रुकने के निर्देश दिये गए हैं।...