श्रीनगर, दिसम्बर 12 -- हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के शिक्षकों को अनिवार्य रूप से अपनी कक्षाएं पढ़ानी होंगी। गढ़वाल विवि के कुलसचिव प्रो. आरके ढोड़ी ने जारी किए आदेश में कहा कि विवि में कार्यरत शिक्षक अपने शिक्षण कार्य अपने अधीनस्थ शोधार्थियों से करवा रहे हैं। साथ ही पूर्व अनुमति के बिना मुख्यालय से बाहर रह रहे हैं जिस कारण शिक्षण कार्य बाधित हो रहा है। कुलसचिव ने विवि के शिक्षकों से अपना शिक्षण कार्य स्वयं करने और समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि कोई भी शिक्षक बिना संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष की पूर्व अनुमति के बिना मुख्यालय न छोड़े और सभी शिक्षकों को समय-सारणी विवि वेबसाइट पर अपलोड करना अनिवार्य होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...