गिरडीह, नवम्बर 2 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। झारखंड माध्यमिक शिक्षा संघ जिला कार्यकारिणी की बैठक रविवार को संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में गिरिडीह प्लस टू उच्च विद्यालय गिरिडीह में हुई। जिसमें माध्यमिक शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में समस्याओं के निदान व शिक्षक हित में कई प्रस्ताव पारित किए गए। माध्यमिक शिक्षकों के विभागीय संकल्प के निर्देशानुसार जोन वाइज स्थानांतरण करने का प्रस्ताव दिया गया, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत शिक्षकों को शहर में आने का अवसर मिले और सेवा में नयापन आ सके। जिले के वैसे माध्यमिक शिक्षक जिनकी सेवा 12 वर्ष पूरी हो गई है और वरीय वेतनमान पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से निर्गत हो चुका है उनका वेतन निर्धारण यथाशीघ्र करने, जिन शिक्षकों की सेवा संपुष्टि हेतु औपबंधिक सूची निर्गत की गई ...