मुरादाबाद, जुलाई 23 -- बुधवार को किसान इंटर कॉलेज जहांगीरपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के आदर्श विद्या मंदिर इंटर कॉलेज डिलारी, जनता इंटर कॉलेज सरकडा बिश्नोई, राजकीय इंटर कॉलेज बहोरनपुर कला, विद्या निकेतन इंटर कॉलेज सिरसवांहरचंद आदि के शिक्षक मौजूद रहे। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के नव निर्वाचित प्रदेश मंत्री जोगेंद्र पाल सिंह के आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री जोगिंदर पाल सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, प्राथमिक, माध्यमिक, विश्वविद्यालय एवं तकनीकी, विद्यालयों के 35 लाख से अधिक शिक्षक सदस्य संख्या वाला देश का सबसे बड़ा शिक्षक संगठन है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शिक्षकों की पुरानी पेंशन योजना बहाली करने शिक्षकों के लिए सेवा नियमावली ब...