बेगुसराय, अगस्त 7 -- बेगूसराय। तारा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन विक्रमपुर में नव नामांकित बीएड सत्र 2025-27 के प्रशिक्षुओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम हुआ। कॉलेज प्रबंध समिति के सदस्य अगम कुमार ने कहा कि शिक्षक समाज के सबसे बड़ा निर्माता होते हैं। शिक्षकों के हाथों में ही देश का पूरा भविष्य है। अतः महाविद्यालय से प्रशिक्षण प्राप्त कर शिक्षण पेशा में अपनी उत्कृष्टता दें। समाज को सही दशा और दिशा देने का कार्य करें। धन्यवाद ज्ञापन आरएन राय व संचालन गोपाल कुमार झा ने किया। मौके पर प्राचार्य संतोष कुमार सिंह व अन्य थे। संगीत के प्राध्यापक मनोहर गोपाल ने गणेश वंदना प्रस्तुत किया। स्वागत भाषण प्रो. कुमार सौरव ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...