सोनभद्र, सितम्बर 24 -- खलियारी, हिन्दुस्तान संवाद। नगवां ब्लाक स्थित प्राथमिक विद्यालय झरना में शिक्षकों की अनुपस्थिति से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को प्रदर्शन किया। ग्रामीणों में इस कदर रोष व्याप्त था कि लचर रवैया अपनाने वाले सभी शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त करने की मांग उठाई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि झरना में विद्यालय में कुल चार शिक्षक नियुक्त हैं, लेकिन मंगलवार को कोई भी शिक्षक नहीं आया। बुधवार को भी केवल एक शिक्षक देर से पहुंचे। बच्चे स्कूल यूनिफॉर्म पहनकर पढ़ने के लिए आए, लेकिन स्कूल में ताला लगा होने के कारण उन्हें बाहर ही बैठना पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार शिक्षा पर लाखों-करोड़ों रुपये खर्च कर रही हैं, लेकिन शिक्षक नियमित रूप से विद्यालय नहीं आ रहे हैं। इस स्थिति से क्षेत्र के शैक्षिक माहौल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। छात्...