संभल, मई 14 -- स्कूल आने के बाद अब बच्चा छुट्टी होने पर ही घर जा सकेगा। यही नहीं विद्यालय में रजिस्ट्रर पर छात्र उपस्थिति को बढ़ाया भी नहीं जा सकेगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के साथ ही अब छात्रों की भी हाजिरी ऑनलाइन लेने का मन बना लिया है। इसके लिए एक खास सॉफ्टवेयर बनाया गया है। जिसके माध्यम से प्रतिदिन उपस्थिति रिपोर्ट माध्यमिक शिक्षा विभाग को भेजी जाएगी। जिले में 16 राजकीय, 37 अशासकीय सहायता प्राप्त तथा 180 वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालय हैं। इन विद्यालयों में शिक्षकों की मनमानी को रोकने के लिए ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की जा रही है। अब विभाग बच्चों की अनुपस्थिति पर भी नकेल कसने जा रहा है। माध्यमिक विद्यालयों में छात्र संख्या ज्यादा दर्शाकर मिड-डे-मील समेत अन्य योजनाओं का लाभ तो ले लिया जाता, लेकिन मौके पर छात्र-छात्राओं की संख्या कम ...