सिद्धार्थ, जुलाई 19 -- इटवा। इटवा विकास क्षेत्र के कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय सेमरी खान कोट में शुक्रवार को भूजल सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान बच्चों और शिक्षकों ने भूजल संरक्षण का संकल्प लिया और शपथ ली कि वे जल बचाने में हरसंभव योगदान देंगे। प्रभारी प्रधानाध्यापक देवानंद ने बताया कि 16 से 22 जुलाई तक मनाए जा रहे भूजल सप्ताह का उद्देश्य जनमानस को भूजल के महत्व और इसके संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। इस मौके पर शिक्षक गौरव यादव, विशंभर प्रसाद, अर्चना सिंह, अजमल हुसैन, शकुंतला, सोनमती, मैशरजहां, पूनम और अरुण समेत दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...