हल्द्वानी, सितम्बर 21 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। राजकीय एलटी समायोजित, पदोन्नत शिक्षक संघर्ष मंच उत्तराखण्ड के शिष्टमंडल ने रविवार को विधायक सुमित हृदयेश से उनके आवास पर मुलाकात की। शिष्टमंडल ने अधीनस्थ शिक्षा प्रशिक्षित (एलटी) सेवा नियमावली में प्रस्तावित संशोधनों को लेकर ज्ञापन विधायक को सौंपा। विधायक सुमित ने कहा कि मैं स्वयं कैबिनेट और सदन में इन मांगों को मजबूती के साथ उठाऊंगा। शासन स्तर पर प्रभावी हस्तक्षेप कर शिक्षकों को न्याय दिलाने का हरसंभव प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि अगर शिक्षक संतुष्ट और सशक्त होंगे तो शिक्षा व्यवस्था स्वतः मजबूत होगी। इसलिए उनके साथ खड़ा होना सिर्फ मेरा राजनीतिक दायित्व ही नहीं, बल्कि नैतिक जिम्मेदारी भी है। इस दौरान दिगम्बर फुलोरिया, कैलाश चंद्र पांडे, शिवराज सिंह बनकोटी, गणेश जोशी, रमेश चंद्र जोशी, ...