मुजफ्फरपुर, मई 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बच्चों के सवाल पूछने से लेकर शिक्षकों के इसे हल करने की क्षमता तक का मूल्यांकन होगा। एससीईआरटी निदेशक ने इसके लिए मुजफ्फरपुर समेत सभी जिलों को निर्देश दिया है। स्कूलों में टीचर ट्रेनिंग स्कूल-कॉलेजों की टीम पहुंचेगी। यह टीम कक्षा में बैठकर अवलोकन करेगी कि बच्चों का कक्षा में किस तरह संवाद हो रहा है। वे सवाल पूछ रहे हैं या नहीं। उनके सवाल पर शिक्षक कैसे उत्तर दे रहे हैं। भारी खर्च कर शिक्षकों को ट्रेनिंग देने के बाद स्कूलों में हुए सुधार का पता इसके माध्यम से लगाया जाएगा। एक टीचर ट्रेनिंग कॉलेज की टीम को पांच स्कूलों में मूल्यांकन का जिम्मा मिला है। ये कक्षा में अवलोकन करके पांच स्तर की ग्रेडिंग करेंगे। 23 बिंदु पर कक्षा में पढ़ाने का तरीका जांचा जाएगा। निदेशक विनायक मिश्र ने सभी डायट, अध्य...