गढ़वा, जुलाई 31 -- खूंटी, प्रतिनिधि। जिले भर के सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों के सम्मान में गुरुवार को जिला शिक्षा कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न प्रखंडों से सेवानिवृत्त शिक्षकों को उनकी सेवानिवृत्ति का लाभ दिया गया। इस दौरान जिला शिक्षा अधीक्षक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मुरहू, रनिया के द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों को शॉल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सेवांत से संबंधित कागजात भी हस्त गत कराया गया। इस अवसर में सेवानिवृत्त शिक्षक अनुज कुमार शुक्ला, गौवा हंस और तारामनी नाग सहित जिले के सभी संघों के प्रतिनिधि, वरीय शिक्षक गण व सभी कोषागार वाहक एवं कार्यालय के लिपिक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...