लखनऊ, अप्रैल 27 -- शिक्षकों के सामान्य स्थानांतरण भी शुरू करने की मांग -परिषदीय अध्यापकों के आठ साल से नहीं हुए तबादले लखनऊ, प्रमुख संवाददाता परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के अध्यापकों ने पारस्परिक स्थानांतरण के साथ ही सामान्य तबादले भी शुरू करने की मांग की है। उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ की रविवार को दारुलशफा लखनऊ में हुई बैठक में सरकार से यह मांग की गई। बैठक में अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि बीते आठ वर्षों से सामान्य स्थानांतरण न होने से शिक्षक परेशान हैं। सिर्फ शिक्षकों के पारस्परिक स्थानांतरण किए जा रहे हैं। ऐसे में जो शिक्षक आपकी सहमति से परस्पर जोड़ी नहीं बना पा रहे हैं, उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। अभी तक कक्षा एक से कक्षा तीन तक के विद्यार्थियों को मुफ्त पाठ्य पुस्तकें नहीं मिली हैं। ऐसे पढ़ाई बाधित हो रही है। ...