गोंडा, सितम्बर 28 -- गोंडा/नवाबगंज। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आनंद कुमार त्रिपाठी और मंत्री विजय नारायण पांडे के नेतृत्व मे रविवार को कैसरगंज सांसद करण भूषण सिंह को विभिन्न मांगों को लेकर पत्र दिया है। जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए सांसद करण भूषण ने शिक्षकों की समस्याओं को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। सांसद करण भूषण ने अपने पत्र में लिखा है कि एक सितम्बर 2025 को कोर्ट के आदेश पर आरटीई 2009 के लागू होने से पहले के नियुक्त शिक्षकों को सेवा में बने रहने एवं पदोन्नति के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण होना अनिवार्य कर दिया है। इससे प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषदीय स्कूलों में लाखों शिक्षक की सेवा, सुरक्षा, कार्य स्थापित करने और गरिमा पर संकट उत्पन्न हो गया है। शिक्षकों ने लागू कोर्ट के निर्णय...