आरा, फरवरी 24 -- आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विवि में स्नातकोत्तर शिक्षक संघ का धरना सोमवार को भी जारी रहा। धरना को बिहार के अन्य विश्वविद्यालयों के शिक्षक संघों का भी समर्थन मिल रहा है। अध्यक्षता डॉ. अमित कुमार ने की और संचालन डॉ. आमिर महमूद ने किया। सोमवार को वेतन में हुई लेटलतीफी के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने सेवानिवृत्त शिक्षक संघ भी अपने संघ के बैनर तले नियमित पेंशन जारी करने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया। कुलपति ने एक महीने का वेतन आंतरिक स्रोत से देने का आश्वासन दिया है, लेकिन शिक्षक अपने नियमित वेतन और पेंशन की मांग को लेकर अड़े हैं। वकुटा के सचिव डॉ. शशि राय ने कहा कि शिक्षकों की चट्टानी एकता को बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में फैलाने की आवश्यकता है। कहा कि वीर कुंवर सिंह विवि के विभिन्न कॉलेजों के शिक्षक भी शामिल होंगे।...