बरेली, दिसम्बर 20 -- बरेली। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बरेली के जिलाध्यक्ष नरेश गंगवार ने अपने साथियों के साथ शनिवार को वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक से मुलाकात की। उन्होंने शिक्षकों के सभी अवशेष बिलों का जल्द भुगतान करने की मांग की। उन्होंने बताया कि बेसिक शिक्षकों के पिछले कई माह से लंबित बिल का भुगतान नहीं हुआ है। जिले में इनकी संख्या 550 से अधिक हैं। मांडलिक मंत्री केसी पटेल व ब्लॉक अध्यक्ष नवाबगंज पुष्पराज गंगवार ने अवशेष वेतन का भुगतान, जीपीएफ के भुगतान में देरी का कारण भी पूछा। लेखाधिकारी ने बताया कि जीपीएफ में पोर्टल डिस्टर्बेंस के कारण देरी हुई थी। अवशेष बिलों का भुगतान जल्द करके पेंडेंसी समाप्त की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...