खगडि़या, जून 17 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि शहर स्थित एसएल डीएवी पब्लिक स्कूल में डीएवी सीएई के तत्वावधान में गणित के शिक्षकों के लिए तीन दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम सोमवार को संपन्न हुआ। इस कार्यशाला में डीएवी बिहार जोन के सीडी और आई क्लस्टर से जुड़े 23 डीएवी स्कूल के गणित विभाग के 151 शिक्षकों ने भाग लिया। 14 जून को शुरू हुई कार्यशाला में डीएवी पूर्णिया के प्राचार्य अश्विनी कुमार सिंह तथा डीएवी खगड़िया की प्राचार्या उमा मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अश्विनी कुमार सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों के शैक्षिक कौशल को बढ़ाना है। क्योंकि समय के साथ उन्हें अपने शैक्षणिक पद्धतियों में बड़े बदलाव की जरूरत है। जिससे शिक्षण प्रक्रिया में बच्चों की सहभागिता अधिक से अधिक स...