बिहारशरीफ, नवम्बर 26 -- एकंगरसराय, निज संवाददाता। प्रधान शिक्षक मिथलेश कुमार ने शिक्षकों के वेतन में सुधार के लिए सीएम व अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग के विज्ञापन के आलोक में प्रधान शिक्षकों की बहाली की गयी है। वहीं, शिक्षा सचिव ने 22 नवंबर को वेतन संरक्षण का पत्र निर्गत कर दिया है। इससे सभी का वेतन अलग-अलग होने की संभावना है। इससे प्रधान शिक्षकों के बीच आपसी मतभेद बढ़ सकता है। साथ ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की राह में रोड़ा बन सकता है। मूल वेतन में ही एकमुश्त राशि बढ़ायी जा सकती थी। इससे वेतन में विसंगति नहीं रहती।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...