हरिद्वार, सितम्बर 20 -- आनंदमई सेवा सदन म्युनिसिपल कन्या इंटर कॉलेज में पीटीए शिक्षिकाओं को पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिला है। शिक्षकों की शिकायत के बाद नगर निगम ने स्कूल के प्रधानाचार्य से जवाब-तलब किया है। शिक्षिकाओं का आरोप है कि उन्हें वेतन के लिए लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इससे उनका दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है। इस विद्यालय का प्रबंधन नगर निगम की ओर से किया जाता है। इसके प्रबंधक उप नगर आयुक्त हैं। शिक्षकों की शिकायत पर उप नगर आयुक्त दीपक गोस्वामी ने प्रधानाचार्य को रुका हुआ वेतन तुरंत शिक्षकों के खातों में जमा करने का निर्देश दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...