गिरडीह, सितम्बर 9 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के संस्थापक सदस्य व पूर्व जिला महासचिव सह फॉरवर्ड ब्लॉक के जिला संयोजक राजेश यादव ने सोमवार को गिरिडीह प्रखंड में पदस्थापित सरकारी प्राथमिक शिक्षकों को अगस्त माह का वेतन अभी तक नहीं दिए जाने से उत्पन्न समस्याओं को लेकर गिरिडीह डीएसइ मुकुल राज से मुलाकात की, वहीं उपायुक्त रामनिवास यादव को भी एक लिखित ज्ञापन सौंपा। इस बाबत यादव ने कहा कि गिरिडीह प्रखंड में एक भी वेतन निकासी पदाधिकारी 'डीडीओ' नहीं होने के कारण इसका अतिरिक्त प्रभार डीएसइ को ही दिया गया है। डीएसइ के स्तर से वेतन भुगतान की प्रक्रिया में विलंब किए जाने से अभी तक इस प्रखंड के एक भी प्राथमिक शिक्षक का अगस्त माह का वेतन भुगतान नहीं हुआ है। कहा कि वेतन भोगी शिक्षकों को इससे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड...