सीवान, जून 16 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के निराला नगर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई की बैठक महेंद्र प्रसाद शाही शिक्षक सेवा सदन परिसर में रविवार को जिलाध्यक्ष पंचानन्द मिश्र की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान सचिव रामप्रवेश सिंह ने बताया कि नियोजित शिक्षकों के वेतन, विशिष्ट शिक्षकों सहित कई प्रकार के वेतन संधारण के कार्यों को प्राथमिकता के साथ जिला प्रशासन को अवगत कराया जाएगा और अगर जरूरत पड़ी तो आंदोलन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण वजह जिला का शिक्षा विभाग की होगी। वरीय उपाध्यक्ष फणींद्र मोहन सिन्हा ने बताया कि जिले में नियमित शिक्षकों को प्रोन्नति मिली है, नियम विरुद्ध है। पता नहीं चल पा रहा है कि किस प्रकार से पत्र जारी कर प्रोन्नति मिली है। कार्यकारी प्रधान सचिव विश्वमोहन कुमार सिंह ने बताया कि जिल...