मधुबनी, मई 21 -- मधुबनी, निज संवाददाता। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संजीव कुमार कामत ने प्रेस को जारी बयान में स्पष्ट किया है कि विशिष्ट शिक्षकों के वेतन निर्धारण में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न प्रखंडों, खासकर लखनौर से लगातार यह शिकायतें मिल रही हैं कि शिक्षकों से वेतन निर्धारण के नाम पर 2000 से 2500 रुपये तक की अवैध वसूली की जा रही है। इन्होंने दावा किया है कि संघ को इस बारे में पुख्ता जानकारी मिली है। संजीव कामत ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से आग्रह किया है कि वे पूरे मामले को गंभीरता से लें और शीघ्र जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यह कोई पहली बार नहीं है जब इस तरह की शिकायतें सामने आई हैं। वर्ष 2015 में भी नियोजित शिक्...