जमुई, दिसम्बर 20 -- झाझा । नगर संवाददाता शिक्षकों के वेतन के लिए बीईओ ने दो शिक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी है। बताते चलें कि विभागीय निर्देश के आलोक में अब डीडीओ अर्थात ड्राविंग एंड डिस्बर्सिंग ऑफिसर के स्थान पर अब बीईओ को नियमित शिक्षकों के वेतन भुगतान हेतु प्राधिकृत किया गया है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, झाझा क्या कहना है कि निदेशक प्राथमिक शिक्षा बिहार पटना के पत्रांक 4413 (अनु0) दिनांक 08.12. 2025 एवं 938 दिनांक 15.12.2025 के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जमुई के ज्ञापांक 2407 दिनांक 11.12.2025 के द्वारा कक्षा 1 से 12 तक की सभी कोटि के शिक्षकों की अनुपस्थिति विवरणी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी स्तर से भेजने का निदेश प्राप्त हुआ है। उक्त आदेश के अनुपालन हेतु 01-12 तक के नियमित शिक्षक / प्रधान शिक्षक /टीआरई-1 टीआरई-2 एवं टीआरई-3 के शिक्षकों ...