मुजफ्फरपुर, सितम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। विधान पार्षद प्रो. संजय कुमार सिंह एवं डॉ. वीरेंद्र नारायण यादव ने नवनियुक्त प्रधानाध्यापक के वेतन भुगतान को लेकर शिक्षा विभाग के सचिव सह निदेशक दिनेश कुमार से मुलाकात की। तिरहुत प्रमंडल में नियुक्त प्रधानाध्यापक का वेतन भुगतान अविलंब शुरू करने की बात कही। निदेशक ने उपनिदेशक कंप्यूटर कमांड को बुलाकर कहा कि सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी से दूरभाष पर बात कर वेतन भुगतान करने को कहें। विधान पार्षद ने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दो से तीन दिन में वेतन भुगतान करने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...