छपरा, जनवरी 15 -- छपरा। रिविलगंज प्रखंड प्रमुख सह सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के भावी प्रत्याशी डॉ. राहुल राज ने शिक्षकों की समस्याओं को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी से विशेष मुलाकात की। उन्होंने कहा कि वेतन निर्धारण, वार्षिक वृद्धि, निलंबन मुक्त करने, बकाया भुगतान और प्रोन्नति जैसे मामलों में गंभीर लापरवाही बरती जा रही है। डॉ. राहुल राज ने बताया कि विभागीय लिपिकों को यह तक स्पष्ट नहीं है कि कितने शिक्षकों का डाटा उपलब्ध है और किन मामलों में कार्य लंबित है। आदेश के बावजूद कागजात लेने से मना कर दिया जाता है, जिससे निष्पादन बाधित हो रहा है। इस पर उन्होंने लिपिकों की जवाबदेही तय करने के लिए कार्यालयों में लॉगबुक व्यवस्था लागू करने का सुझाव दिया। उन्होंने निलंबन सुनवाई में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की अनुपस्थिति का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इसके क...