औरंगाबाद, नवम्बर 17 -- गोह प्रखंड के राजकीय हिन्दी प्राइमरी स्कूल, नीरपुर में हेडमास्टर और पूर्व प्रभारी के बीच विवाद बढ़ गया है। विवाद के कारण विद्यालय का शैक्षणिक माहौल प्रभावित हो रहा है और बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। हेडमास्टर जयप्रकाश कुमार और पूर्व प्रभारी संजय कुमार ने इस संबंध में बीईओ को आवेदन दिया है। बीईओ अशोक कुमार ने बताया कि शिकायत की जांच कराई जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...