बिजनौर, मई 6 -- किरतपुर बीआरसी पर दो शिक्षक नेता खंड शिक्षा अधिकारी सूर्यकांत गिरि के सामने आपस में भिड़ गए थे। खंड शिक्षा अधिकारी सूर्यकांत गिरि ने बीएसए को प्रकरण से अवगत कराया था। बीएसए योगेन्द्र कुमार ने इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन कर दिया है। टीम में तीन खंड शिक्षा अधिकारी शामिल किए गए हैं। तीनों खंड शिक्षा अधिकारी जांच कर सच्चाई सबके सामने लाएंगे। बीआरसी किरतपुर पर दो शिक्षकों के बीच हुए विवाद को जिला बीएसए ने गंभीरता से लिया है। विवाद पर बीएसए ने तीन सदस्य जांच का गठन किया है। जांच कमेटी के गठित होने से शिक्षक गौरव यादव की मुश्किल बढ़ गई है। लंबे समय से शिक्षक गौरव यादव विवादों में चल रहे हैं। नीट परीक्षा में कक्ष निरीक्षक के रूप में ड्यूटी लगाई जाने को लेकर बीआरसी किरतपुर पर तीन दिन पूर्व शिक्षक गौरव यादव वह आनंदप...