मधेपुरा, अप्रैल 28 -- चौसा, निज संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने को लेकर निकाले गए कैंडल मार्च के दौरान कुछ शक्षिकों के विवादित बयान का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो की हन्दिुस्तान पुष्टि नहीं करती है। वायरल वीडियो में कैंडल मार्च के दौरान मंदिर परिसर में कुछ शक्षिकों ने एक पक्ष के लोगों की दुकानों से किसी तरह का सामान नहीं खरीदने और अन्य कई विवादित बयान देते नजर आ रहे हैं। विवादित बयान का वीडियो वायरल होने के बाद संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा कारवाई की भनक लगते ही कुछ शक्षिकों और किसान सलाहकारों में हड़कंप मच गयी है। बीईओ नरेंद्र झा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की श्रद्धांजलि को लेकर निकाली गई कैंडल मार्च के दौरान कुछ शक्षि...