हाजीपुर, मार्च 2 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र पटना उच्च न्यायालय से आदेश मिलने के बाद भी विभिन्न प्रशिक्षण सत्रों से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु आज भी विरमन तिथि से ग्रेड पे के पत्र का इंतजार कर रहे है। बिहार स्टेट टीचर्स एसोसिएशन गोपगुट के जिला इकाई वैशाली ने कुमार शशि रंजन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) हाजीपुर, वैशाली एवं वीरेंद्र नारायण सिंह जिला शिक्षा पदाधिकारी हाजीपुर, वैशाली को पत्र लिखकर पत्र निर्गत की मांग कि। लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रेमशंकर सिंह ने वैशाली विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक सिद्धार्थ पटेल जी को पत्र लिखकर हस्तक्षेप करने का मांग की है। जिसपर विधायक ने पहल करते हुए वैशाली जिलाधिकारी से जल्द से जल्द इस पर करवाई करने का निवेदन किया। गोपगुट संघ के जिलाध्यक्ष प्रेमशंकर सिंह ने ...