एटा, जुलाई 16 -- ग्रामीण क्षेत्र में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत चलाए जा रहे विशेष सफाई अभियान के प्रति लापरवाही बरतने वाले सफाई कर्मियों के खिलाफ पंचायती राज विभाग के माध्यम से वेतन कटौती रोकने जैसी कार्रवाई की जा रही है। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत पंचायती राज विभाग के माध्यम से जिले की सभी 569 ग्राम पंचायतों में विशेष सफाई कार्य कराया जा रहा है। जिससे कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को संचारी संबंधी अनेकों प्रकार की बीमारियों से बचाया जा सके। इस सफाई अभियान की मॉनीटरिंग डीपीआरओ समेत संबंधित ब्लॉक क्षेत्र के एडीओ पंचायतों द्वारा की जा रही है। ग्राम पंचायतों में गंदगी पाए जाने पर एवं तैनात सफाई कर्मी के अनुपस्थित मिलने पर उसके वेतन को रोकने के साथ उस दिन के वेतन की कटौती की जा रही है। इतना ही नहीं लापरवाही बरतने वाले सफाई कर्मी...