नई दिल्ली, मई 17 -- 23 मई को होने वाली कार्यकारी परिषद की बैठक में होगा फैसला नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता पदोन्नति सहित तमाम जगहों पर वरिष्ठता निर्धारण को लेकर हो रहे विवाद के बीच डीयू कॉलेज शिक्षकों की वरिष्ठता निर्धारित करने के लिए एक समान नीति लागू करने की तैयारी कर रहा है। जिसका उद्देश्य अस्पष्टता को खत्म करना और संकाय नियुक्तियों एवं आंतरिक प्रशासन को सुव्यवस्थित करना है। इस आशय का प्रस्ताव 23 मई को होने वाली कार्यकारी परिषद (ईसी) की बैठक में अंतिम मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा। कुलपति योगेश सिंह की अध्यक्षता वाली कार्यकारी परिषद विश्वविद्यालय की सर्वोच्च वैधानिक संस्था है। वरिष्ठता निर्धारण के लिए एक मानकीकृत रूपरेखा के अभाव के चलते, विशेष रूप से सहायक प्रोफेसर (स्तर 10) के बीच, महाविद्यालयों में व्यापक भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है, ...