बिजनौर, जून 30 -- चांदपुर स्थित फादरसन पब्लिक स्कूल में आगामी शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले विद्यालय के शिक्षकों के लिए विशेष ध्यान मेडिटेशन सत्र आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य शिक्षकों को मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा के साथ नए सत्र के लिए तैयार करना था। विशेष ध्यान मेडिटेशन सत्र में प्राचार्य अमन कुमार सूर्यवंशी ने ध्यान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक शांत और एकाग्र मन ही प्रभावी शिक्षण का आधार है। सत्र के दौरान, शिक्षकों ने विभिन्न ध्यान तकनीकों का अभ्यास किया, जिससे उन्हें तनाव कम करने और अपनी एकाग्रता बढ़ाने में मदद मिली। विद्यालय प्रबंधन ने इस पहल से उम्मीद जताई कि यह सत्र शिक्षकों को नए शैक्षणिक सत्र में और भी अधिक ऊर्जा और समर्पण के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...