मथुरा, नवम्बर 19 -- मथुरा। विद्यालयों के विलय की प्रक्रिया की तकनीकी गड़बड़ियां परेशानी का सबब बन गई हैं। खास बात उनके स्कूल के यू-डायस नंबर मर्ज न होना। इसके अलावा मिड डे मील के रजिस्टर भी अलग हैं। ऐसी स्थिति में अंतर जनपदीय ट्रांसफर के लाभ वंचित रह सकते हैं। विद्यालयों के विलय की प्रक्रिया दो चरणों में हुई थी। अब तक 140 विद्यालय अन्य स्कूलों में विलय किए जा चुके हैं। ये वे स्कूल हैं जहां छात्र संख्या 50 से कम थी। इन स्कूलों के यू-डाइस कोड और एमडीएम (मिड-डे मील) डेटा का मर्ज अभी तक पोर्टल पर अपडेट नहीं हो पाया है। विलय के बाद शिक्षकों का पूरा डेटा तकनीकी रूप से दूसरे विद्यालय में स्थानांतरित होना चाहिए था, लेकिन अधूरी कार्रवाई से शिक्षक परेशान हैं। अलग-अलग यू डायस होने की वजह से विलय हुए स्कूलों से आए शिक्षक राज्य स्तरीय पोर्टल पर दिखाई ...