नैनीताल, जनवरी 29 -- नैनीताल। गढ़वाल से कुमाऊं मंडल में स्थानांतरण की प्रतीक्षा कर रहे एलटी ग्रेड शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने मंडल परिवर्तन के तहत पात्र शिक्षकों की सूची जारी कर दी है। आज गुरुवार को राजकीय इंटर कॉलेज नालापानी देहरादून में उनकी काउंसिलिंग होगी। इसके बाद चयनित शिक्षकों को उनके नए विद्यालय आवंटित किए जाएंगे। इस प्रक्रिया में केवल वे शिक्षक शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने कम से कम पांच वर्ष की सेवा पूरी कर ली है। शिक्षा विभाग की ओर जारी सूची विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है, जहां से शिक्षक अपने नाम की पुष्टि कर सकते हैं। विभाग का कहना है कि प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न किया जाएगा, जिससे योग्य शिक्षकों को उनकी वरीयता के अनुसार स्थानांतरण मिल सके। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं एडी ...