प्रयागराज, अगस्त 12 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद (ट्रिपलआईटी) का 27वां स्थापना दिवस मंगलवार को पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। खास दिन की शुरुआत निदेशक प्रो. मुकुल शरद सुतावने ने पौधरोपण से की। उन्होंने संस्थान के आगामी दशकों के विकास का खाका प्रस्तुत किया। निदेशक ने महिला व पुरुष छात्रावास, स्मार्ट लेक्चर कक्षाएं, अंडरपास, ट्रांसलेशनल पार्क और पर्यावरण संरक्षण योजनाओं की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह दिन विशेषकर शिक्षकों के लिए आत्ममंथन और प्रतिबद्धता का अवसर है। प्रो. शेखर वर्मा ने 26 वर्षों की विकास यात्रा पर प्रकाश डाला। बीएचयू आईटी के प्रो. एके त्रिपाठी और इस्कॉन के स्वामी अच्युत मोहन दास ने प्रेरक भाषण देकर माहौल को ऊर्जा से भर दिया। प्रो. पवन चक्रवर्ती ने विद्यार्थियों की उपलब्धियां साझा...