लातेहार, सितम्बर 6 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। संत जेवियर्स कॉलेज के सभागार में शिक्षकों के सम्मान में विद्यार्थियों ने शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर फादर एम. के. जोश , उप प्राचार्य डॉ. फादर समीर टोप्पो ने दीप प्रज्वलित के साथ किया। विद्यार्थियों ने स्वागत नृत्य पेश करके सभी शिक्षकों का औपचारिक स्वागत नमन, वंदन और अभिनंदन किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. फादर एम. के. जोश ने अपने संदेश के दौरान कहा कि हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है, जो डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती है। यह दिन हमें शिक्षकों की मेहनत , त्याग , तपस्या और उनके द्वारा सिखाए गए मूल्यों के प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है। शिक्षक दिवस शिक्षकों के ज्ञान, मूल्य और बुद्धिमता के प्रति आभार व्यक्त करने का शुभ अ...