महाराजगंज, अगस्त 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नवागत विद्यार्थियों के स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को लक्ष्य तय कर भविष्य में आगे बढ़ने की सलाह दी गई। मुख्य अतिथि दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज गोरखपुर के डॉ. मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि संचार क्रांति ने शिक्षा के स्वरूप को बदला है, परंतु विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान विद्यालय में शिक्षकों के मार्गदर्शन से ही संभव है। विशिष्ट अतिथि कृषि विज्ञान केंद्र पीपीगंज की सहायक आचार्य डॉ. श्वेता सिंह ने कहा कि शिक्षा रोजगारपरक होनी चाहिए, जिससे युवा स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ सकें। उन्होंने मेक इन इंडिया अभियान को आत्मनिर्भरता की ओर महत्वपूर्ण पहल बताया। अध्यक्षता करते हुए प्रभारी डॉ. शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा...