नोएडा, नवम्बर 24 -- नोएडा, संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने सोमवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों पर बीएलओ बने शिक्षकों के मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शिक्षकों की आपत्ति दर्ज कराई। साथ ही इसकी निंदा की। संघ के मंडल अध्यक्ष मेघराज भाटी के निर्देशन में जिलाध्यक्ष प्रवीण शर्मा और जिला मंत्र गजन भाटी ने ज्ञापन में कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण के अग्रदूत होते हैं। हमारा कर्तव्य बच्चों को शिक्षण कार्य कर उनका उज्जवल भविष्य को संवारना है। अनेक शिक्षक साथी बीएलओ ड्यूटी में लगे हुए हैं, जिसके कारण न केवल उन पर अनावश्यक मानसिक दबाव बढ़ रहा है बल्कि कुछ शिक्षकों पर सेवा समाप्ति, प्रतिकूल प्रविष्टि तथा एफआईआर जैसी कठोर कार्रवाई की जा रही है। संघ इसकी निंदा करता है। इससे शिक्षक अपमान...