मुजफ्फरपुर, मई 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शिक्षकों के भुगतान के बाद ही अब अधिकारियों व कर्मियों को वेतन मिलेगा। वेतन भुगतान की समस्या को लेकर राज्य स्तर पर शिक्षकों के पहुंचने पर विभाग ने यह सख्ती की है। विशेष सचिव सह निदेशक प्रशासन ने इसे लेकर डीईओ को निर्देश दिया है। कहा है कि विभिन्न जिलों में आवंटन रहने के बाद भी कई शिक्षकों का वेतन भुगतान समय पर नहीं किया जाता है, जिससे उनके परिवार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। शिक्षकों का समय पर वेतन भुगतान नहीं होने के कारण शिक्षक सीधे मुख्यालय स्तर के पदाधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं। सभी कोटि के शिक्षकों का समय पर वेतन भुगतान कराना विभाग की प्राथमिकता है। इसकी पूरी जवाबदेही जिला शिक्षा पदाधिकारी की है। यदि किसी शिक्षक का तकनीकी कारण से प्रान, एचआरएमएस, आधार आदि के कारण भुगतान नहीं हो रहा...