पटना, मई 9 -- राज्य में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की अध्यापक नियुक्ति परीक्षा से नियुक्त विद्यालय अध्यापकों का मकान किराया भत्ता, वार्षिक वेतन वृद्धि और अन्य भत्ते एचआरएमएस पोर्टल पर अपडेट होंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग ने बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी को पत्र भेजा है। शिक्षा विभाग के सीएफएमएस-एचआरएमएस कोषांग के प्रभारी वाल्मीकि कुमार के हस्ताक्षर से बिहार प्रशासनिक सुधान मिशन सोसाइटी के विशेष कार्य पदाधिकारी को पत्र भेजा गया है। इस पत्र में कहा गया है कि बीपीएससी से नियुक्त विद्यालय अध्यापकों के मकान किराया भत्ता, वार्षिक वेतन वृद्धि और अन्य भत्ते एचआरएमएस पोर्टल पर अपडेट करने का आग्रह किया गया था, लेकिन अभी वे एचआरएमएस पोर्टल पर जिला में विकल्प नहीं दिख रहा है। इसे देखते हुए बीपीएससी की ओर से नियुक्त विद्यालय अध्यापकों के मकान क...