लखीमपुरखीरी, सितम्बर 19 -- ब्लॉक संसाधन केंद्र फूलबेहड़ में खंड शिक्षा अधिकारी बृजराज सिंह की देखरेख में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत पाँच दिवसीय बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान (एफएलएन) प्रशिक्षण के अंतिम बैच का शुक्रवार को समापन हुआ। अंतिम चरण में पचास-पचास शिक्षकों के दो समूहों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में सुगमकर्ता जितेंद्र कुमार गोस्वामी, संजीव रस्तोगी, अंशुल गुप्ता और विषय विशेषज्ञ मोहिनी श्रीवास्तव व सिद्धार्थ शुक्ला ने मार्गदर्शन दिया। इसमें एनसीईआरटी की वीणा-1, गणित मेला और संतूर पर आधारित शिक्षण पद्धतियों, निपुण लक्ष्य, आधारशिला संदर्शिका, गणितीय अवधारणाओं तथा कक्षा गतिविधियों पर चर्चा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...