फिरोजाबाद, जुलाई 5 -- उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त कॉलेजों में एक जुलाई से शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति अनिवार्य कर दी है। अब शिक्षकों के साथ कक्षा नौवीं से 12वीं तक के सभी छात्रों की उपस्थिति भी ऑनलाइन दर्ज करनी होगी। ताकि कॉलेजों में उनकी उपस्थिति बढ़ सके और शिक्षा स्तर बेहतर हो सके। जिले में पांच सौ से अधिक इंटर कॉलेज संचालित किए जा रहे हैं। इनमें कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक 1.50 लाख छात्र शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा शिक्षा का स्तर बेहतर करने पर जोर दिया जाता है। समय-समय पर छात्र उपस्थिति बढ़ाने के लिए निर्देश दिए जाते हैं, ताकि छात्र नियमित रूप से पढ़ाई कर सकें और परीक्षाओं की तैयारी कर सकें। प्रधानाचार्य इसको लेकर सख्ती तो करते हैं, लेकिन छात्रों की आदत में सुधार नहीं हो पाता है। अब छात्रों...