मेरठ, नवम्बर 20 -- मवाना। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) मवाना खुर्द में बुधवार को बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए आयोजित तीन दिवसीय टेक्नोलॉजी-आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम के पंचम बैच का समापन हो गया। प्रशिक्षण शिक्षकों को डिजिटल उपकरणों, ऑनलाइन संसाधनों और आईसीटी आधारित शिक्षण विधियों से दक्ष बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। समापन अवसर पर प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। डायट प्राचार्य मनोज कुमार आर्य ने शिक्षकों को तकनीक को अपनाने और उसे शिक्षण का नियमित हिस्सा बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बदलते स्वरूप में तकनीक अत्यंत महत्वपूर्ण हो गई है और विद्यालय स्तर पर आईसीटी का उपयोग बच्चों में सीखने की उत्सुकता, रचनात्मकता तथा सहभागिता बढ़ाने में अत्यंत सहायक सि...