बक्सर, सितम्बर 9 -- युवा के लिए --- विशेष बैठक 15 सौ आइडिया अपलोड होने के करीब, शिक्षक तत्पर पिछले साल की तरह इस बार भी बेहतर रैंक की उम्मीद बक्सर, हमारे संवाददाता। इंस्पायर मानक की प्रगति को लेकर प्लस टू एमपी हाई स्कूल में विशेष बैठक हुई। अध्यक्षता अंकुर श्रीवास्तव व संचालन संदीप कुमार ने की। इसमें डुमरांव अनुमंडल के अंतर्गत आने वाले सैकड़ों विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और विज्ञान शिक्षक शामिल हुए। इसका मुख्य उद्देश्य इंस्पायर-मानक पोर्टल पर आइडिया अपलोड प्रक्रिया को तेज करना है। साथ ही तकनीकी दिक्कतों का समाधान करना था। इसी कड़ी में इंस्पायर-मानक टीम ने विद्यालयों में आ रही तकनीकी समस्या भी सामने आयी। अंकुर श्रीवास्तव टीम ने तकनीकी दिक्कतों का ऑन-स्पॉट निदान किया। टीम ने मौके पर ही 30 से अधिक विद्यालयों का रजिस्ट्रेशन हुआ। 80 से अधिक पंज...