बेगुसराय, जनवरी 15 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। टीआरई एक, दो व तीन के तहत बहाल शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच होगी। इस बाबत डीईओ ने सभी बीईओ को वर्तमान में कार्यरत विद्यालय अध्यापक की निर्धारित अहर्ता की जांच के लिए फोल्डर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। जारी पत्र में डीईओ ने कहा है कि वर्ग एक से पांच, छह से आठ, नौ से दस व 11-12 के विद्यालय अध्यापक का शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक, शिक्षक पात्रता परीक्षा, दक्षता उत्तीर्ण प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, आवासीय प्रमाणपत्र, निशक्तता प्रमाणपत्र, बीपीएससी की ओर से निर्गत प्रवेश पत्र आदि की जांच की जाएगी। उन्होंने एक ही फोल्डर में दो-दो प्रति में संबंधित एचएम की ओर से प्रतिहस्ताक्षरित छायाप्रति के साथ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...