बलिया, अगस्त 7 -- बलिया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई का एक प्रतिनिधि मंडल बेवजह हर महीने वेतन भुगतान में आ रही बाधा और वेतन नहीं मिलने में शिक्षकों को हो रही परेशानी को देखते हुए गुरुवार को डीएम से मिलने पहुंचा। लेकिन लेकिन डीएम बाढ़ क्षेत्र के निरीक्षण में जाने से वार्ता नहीं हो सकी। हालांकि संघ की ओर से बुधवार को एडीएम को सौंपे गए ज्ञापन को डीएम ने गंभीरता से लिया और बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल से वार्ता किया। जिस पर निदेशक ने समस्या समाधान का भरोसा दिया है। प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय मिश्र,सोहाव अध्यक्ष तुषार कांत राय, गड़वार अध्यक्ष अनिल पाण्डेय, मंत्री टुनटुन प्रसाद, हनुमानगंज अध्यक्ष अजय सिंह, डॉ अभिषेक पाण्डेय आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...